Bollywood
OCT 10, 2022
By Naya India
Source : Viral Bhayani
उर्फी जावेद सरप्राइज देने से नहीं चूकतीं और उनका स्टाइल हर बार उन्हें चर्चा में ला देता है और उर्फी की कोई ऐसी ड्रेस नहीं होती जिसे वो रिपीट करती हों।
Source : Viral Bhayani
सोमवार को एक बार फिर से उर्फी ने अपने आउटफिट से सभी को चौंकाया और इस बार वह न्यूड कलर के ट्रांसपेरेंट ड्रेस में थीं।
Source : Viral Bhayani
उर्फी ने बताया कि वह इन दिनों काफी परेशान हैं और वह किसको यह बताएं, समझ नहीं आ रहा है और उर्फी ने न्यूड कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी।
Source : Viral Bhayani
इसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किए और डार्क कलर के लिपस्टिक के साथ उन्होंने बालों का पोनी बनाया और हील्स कैरी किए।
Source : Viral Bhayani
पपराजी से उर्फी कहती हुई नज़र आ रही हैं की अरे मेरा तो पता नहीं क्या क्या चल रहा है और क्या क्या बताऊं, मेरी तो वाट लगी पड़ी है।
Source : Viral Bhayani
उर्फी ने कहा की मेरा इतना लाइफ खराब हो गया और किस किस को बताऊं और वीडियो पर उर्फी को ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं थी।
Source : Viral Bhayani
एक यूजर ने कहा की थैंक गॉड यह पहनकर वह एयरपोर्ट नहीं चली गई और एक ने कहा की ठीक कपड़े पहनो लाइफ में थोड़ा कुछ ठीक हो।
Source : Viral Bhayani
एक अन्य यूजर ने लिखा की हां तो ऐसे कपड़े पहनोगी तो लाइफ कहां से ठीक होगी और उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में टीवी शो से की।
Source : Viral Bhayani