Bollywood
OCT 04, 2022
By Naya India
उर्फी जावेद अपने लुक्स को लेकर शॉकिंग एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं और एक बार फिर से उनका लुक चर्चा में आ गया है।
उर्फी की इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कपड़े नहीं पहने हैं और वह पेंट की हुई कांच की शीट पकड़े हुई खड़ी हैं।
इस कांच पर उन्होंने पीले रंग का पेंट किया हुआ है और उनके इस लुक को बहुत से लोगों ने ट्रोल किया लेकिन उनके करीबियों को उर्फी जावेद हॉट लग रही हैं।
उर्फी जावेद बीते दिनों घड़ियों की स्कर्ट पहने नजर आई थीं और इससे पहले वह कई बार आउटफिट्स को लेकर रिस्क लेती देखी गई हैं।
अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है और जिसमे उर्फी की बॉडी पर कोई कपड़ा नहीं है और वह बस कांच पकड़े खड़ी दिख रही हैं।
इस कांच पर दो जगह येलो कलर का पेंट लगा हुआ है और इससे पहले भी उर्फी बॉडी पर कभी फूल तो कभी चांदी का वर्क लगाकर लोगों को चौंकाती रही हैं।
उर्फी के इस शूट की उनकी मां जकिया सुल्तान ने तारीफ़ की है और उनके करीबी इसे पसंद कर रहे और हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।