बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में FDCI लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर शिरकत की और इस दौरान वहां बैठे लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बना दिया।
दिल्ली में आयोजित FDCI लैक्मे फैशन वीक के दौरान उर्वशी रौतेला ब्लैक प्रिंटेड आउटफिट में अपने हुस्न से बिजलियां गिराती नजर आईं।
उर्वशी रौतेला की इस ड्रेस में कमर पर कट्स और बैगी स्लीव्स थी, जो उन पर काफी जच रही थी।
इस ब्लैक ड्रेस में जैसे ही उर्वशी रौतेला रैम्प पर उतरीं तो, हर किसी की नजर बस उन्हीं पर आकर टिक गई।
उर्वशी रौतेला के इस परफेक्ट लुक, जिसमें उनका मेकअप, हेयरस्टाइल और ड्रेस शामिल है, उसकी हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है।
उर्वशी रौतेला को लास्ट टाइम मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 को जज करते हुए देखा गया था, इसके अलावा वो मोहम्मद रमजान के साथ गाने वर्साचे बेबी भी नजर आईं थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आने वाली हैं, इसके अलावा वो 'ब्लैक रोज' फिल्म "द लेजेंड" में भी दिखाई देंगी।