ब्लैक आउटफिट में उर्वशी रौतेला ने फैन्स के दिलों पर गिराई बिजलियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में FDCI लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर शिरकत की और इस दौरान वहां बैठे लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बना दिया।

Arrow

दिल्ली में आयोजित FDCI लैक्मे फैशन वीक के दौरान उर्वशी रौतेला ब्लैक प्रिंटेड आउटफिट में अपने हुस्न से बिजलियां गिराती नजर आईं।

Arrow

उर्वशी रौतेला की इस ड्रेस में कमर पर कट्स और बैगी स्लीव्स थी, जो उन पर काफी जच रही थी।

Arrow

इस ब्लैक ड्रेस में जैसे ही उर्वशी रौतेला रैम्प पर उतरीं तो, हर किसी की नजर बस उन्हीं पर आकर टिक गई।

Arrow

उर्वशी रौतेला के इस परफेक्ट लुक, जिसमें उनका मेकअप, हेयरस्टाइल और ड्रेस शामिल है, उसकी हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है।

Arrow

उर्वशी रौतेला को लास्ट टाइम मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 को जज करते हुए देखा गया था, इसके अलावा वो मोहम्मद रमजान के साथ गाने वर्साचे बेबी भी नजर आईं थी।

Arrow

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आने वाली हैं, इसके अलावा वो 'ब्लैक रोज' फिल्म "द लेजेंड" में भी दिखाई देंगी।

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching