Palak Tiwari की तरह लम्बे बालों के लिए इस तरह करें आंवले का इस्तेमाल

Amla

Pic Credit- Fresh India Organics

आंवला एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसको पुराने समय से ही हेल्थ और हेयर केयर में इस्तेमाल होता रहा है। और आंवला में कई आवश्यक फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं।

Pic Credit- Fast and Fresh

जोकि आपके बालों के फॉलिकल्स को मजबूती प्रदान करता है। और इसके साथ ही आंवला बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है।

Pic Credit- Nurserylive

जिससे हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है। अगर आप हेयर केयर में आंवले को शामिल करते हैं। और तो इससे आपके बालों लंबा और घना बनाने में मदद मिलती है।

Pic Credit- Simfed Retail

इतना ही नहीं आंवले में विटामिन ई की भी अच्छी मात्रा मौजूद होती है। और जिससे बालों को सोफ्ट और शाइनी बनाने में भी मदद मिलती है।

Pic Credit- PharmEasy

आज हम आपके लिए लंबे और घने बाल के लिए आंवला का इस्तेमाल करने के तरीके लेकर आए हैं। और जिससे आप बालों की हर एक समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Pic Credit- Exotic Flora

इसके लिए आप ताजे आंवले को लेकर घिस लें। फिर आप इसको निचौड़कर रस निकाल लें। और इसके बाद आप आंवले के रस को एक बाउल में निकाल लें।

Pic Credit- plantsguru

फिर आप इसको अपने बालों के जड़ों से लेकर सिरों तक लगा लें। और इसके बाद आप इसको करीब 10 से 15 मिनट तक लगाकर हेयर वॉश कर लें।

Pic Credit- NutritionFacts

आंवले का पाउडर लेकर उसमें जरूरत के अनुसार गर्म पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। और इसमें 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद अच्छी तरह से मिला लें।

Pic Credit- Gaia Herbs

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.