Amla

Pic Credit- Simfed Retail

White Hair को काला करने और लंबी चोटी के लिए ऐसे इस्तेमाल करे आंवला

बालों को लंबा और काला करने के लिए आंवला बेहतरीन है। और कई समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Pic Credit- Hindustan Times

आंवला आपकी मदद कर सकता है। और ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो आपकी स्किन और बालों के लिए लाभदायक होता है।

Pic Credit- NDTV

आप सुबह खाली पेट आंवला जूस का सेवन कर सकते हैं। और इसे बालों के विकास के साथ-सा ही शरीर के लिए भी लाभदायक होता है।

Pic Credit- Times of India

इसका सेवन आप चुकंदर और गाजर के जूस में भी 2 आंवला का जूस बनाकरा पी सकते हैं। और आंवला का इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है।

Pic Credit- Netmeds

कि आप सुबह 2 आंवला उबालकर सीधा इसका सेवन कर सकते हैं। और ऐसा करने से आपकी स्किन और बाल दोनो हेल्दी बनेंगे।

Pic Credit- NewsClick

इतना ही नहीं इसका रोजाना सेवन करने से आपके बाल तेजी से लंबे होंगे। और आप बालों को जरूरत के हिसाब से एक बर्तन में निकाल लें।

Pic Credit- Healthline

अब इसमें 2 चम्मच आंवला पाउडर डालें और पकाएं। इसे ठंडा कर लें। और फिर बालों में लगाएं और स्कैल्प की मालिश करें। अब एक घंटे बाद बालों को धो लें।

Pic Credit- Organic Facts

आप बालों को तेजी से लंबा करना चाहते हैं तो 2 चम्मच मेहंदी पाउडर में एक चम्मच आंवला पाउडर और गर्म नारियल मिलाकर बालों में लगाएं। और अब बालों को शैंपू से धो लें।

Pic Credit- The Better India

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.