Burst

Varun Dhawan की भतीजी Anjini सुपर-डुपर बोल्ड

Burst

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन उन सेलेब्रिटीज में शुमार हैं जिन्होंने बिना फिल्मों में डेब्यू किए ही काफी फेम पा लिया है.

Burst

वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब जहां फेस्टिव सीजन में सभी एक्ट्रेस एथनिक वेयर में नजर आ रही हैं.

Burst

अंजिनी धवन ने दिवाली के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेज ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं.

Burst

अंजिनी का यह दिवाली वाला बोल्ड एथनिक ड्रेस भी काफी चर्चाओं में है. क्योंकि उन्होंने यहां एक ऑफ वाइट शरारा के साथ ग्लास वर्क वाली स्ट्रिपड ब्रालेट पहनी हुई है. 

Burst

यूजर अंजिनी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि अंजिनी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Burst

अंजिनी ने इससे पहले भी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करके चर्चा में रही हैं. अंजिनी ने अभी बॉलीवुड में अपना डेब्यू नही किया है. 

Burst

लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैंस फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. साथ ही वो उनके कई स्टार किड्स फ्रेंड है, जिनके साथ वो अक्सर घूमते और पार्टी करते हुए स्पॉट की जाती हैं.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching