'कंट्री ब्वॉय' के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। विद्युत अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं।
इस बीच विद्युत ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। वीडियो में विद्युत जामवाल बर्फ से जमी झील में डुबकी लगाते दिख रहे हैं।
दरअसल विद्युत ने जो वीडियो शेयर किया है, उस में वो बर्फीली वादियों में नजर आ रहे हैं। हर तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछी दिख रही है।
वीडियो में पहले विद्युत मोटे कपड़े पहने दिखते हैं, लेकिन धीरे- धीरे वो अपने कपड़े उतारते हैं और फिर बर्फीली झील में उतर जाते हैं।
वीडियो में विद्युत बताते हैं कि एक दिन पहले स्नोफॉल हुआ था, लेकिन वो आज वहां पर गए हैं। कैप्शन में विद्युत ने कहा है कि अपनी बाधाएं खुद तोड़ो।
वीडियो में विद्युत ये भी बताते हैं कि इस वक्त जगह का टेंपरेचर -8 डिग्री है। इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
एक फैन ने वीडियो में कमेंट किया- 'असली सुपरहीरो'। तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'सर आपको ऐसा करते देख, मुझे यहां घर बैठे बैठे ठंड लग रही है।'