Rift between Hardik Pandya and Virat Kohli
Instagram- ahmarzamanofficial
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक खबर ने बड़ा तूफान खड़ा कर दिया है।
Pic Credit : News18
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग कह रहे है दोनों के बीच अनबन चल रही है।
Instagram- ahmarzamanofficial
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हार्दिक पांड्या की एक हरकत ने फैंस के मन में सवाल खड़ा कर दिया।
Instagram- ahmarzamanofficial
श्रीलंका के खिलाफ जब टीम इंडिया के विकेट गिरने पर इकठ्ठा होकर जश्न मना रही थी तो विराट हार्दिक पांड्या की बदसलूकी का शिकार हो गए।
Instagram- ahmarzamanofficial
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सेलिब्रेशन के समय सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से विकेट की खुशी में ‘हाई फाइव’ कर रहे थे।
Instagram- ahmarzamanofficial
तभी हार्दिक ने विराट कोहली को नजरअंदाज करते हुए उनसे हाथ नहीं मिलाया और उनके के सिर पर लगी कैप को भी हिला डाला।
Instagram- ahmarzamanofficial
विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को कहा कि थोड़ा देख तो लो। तब भी हार्दिक ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए बात करना पसंद नहीं किया।
Instagram- ahmarzamanofficial
हार्दिक पांड्या ये सब मजाक में किया गया था या गंभीर होकर इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Instagram- ahmarzamanofficial
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.