Virat और Anushka की जोड़ी को आज हर कोई पसंद करता है. दोनों की जोड़ी को खुद सराहा जाता है. अब दोनों एक बच्ची के मां-बाप भी बन चुके हैं.
Kareena ने कई फिल्मों में Bold Sceen किए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि वे कभी भी इसे लेकर बात करने पर घबराती नहीं हैं.
किक्रेट मैच के दौरान भी अक्सर अनुष्का Virat और team India को चेयर करती मैदान में नजर आती है. सोशल मीडिया में भी ये जोड़ी काफी हिट है.
Anushka Sharma के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई बड़ी फिल्में की हैं. वे तीनों खान के साथ परदे में नजर आई हैं.
Anushka ने जहां Salman के साथ Sultan में काम किया है वहीं वो Aamir khan के साथ PK में नजर आ चुकी हैं.
shahrukh Khan के साथ तो Anushka ने कई फिल्मों में काम किया है. उनकी पहली फिल्म भी रब ने बना दी जोड़ी शाहरुख के साथ ही थी.
ऐसा नहीं है कि Anushka को इतनी आसानी से काम मिलने लगे. उन्होंने खुद को Bollywood में स्थापित करने के लिए काफी मेहनत की है.
Anushka ने कई फिल्मों में Bold Scene कर सबको चौंका दिया. लेकिन उन्होंने ये सीन इतनी सरलता के साथ किए कि आज किसी को भी विहड़ नहीं लगते.
Kissing Scenes की बात करें तो Anushka ने कई फिल्मों में अलग-अलग Hiroes के साथ kissing Scene किए हैं जो काफी हिट भी रहें.
हालांकि अपने बेबका अंदाज के लिए जानी जाने वाली Anushka ने शादी के बाद इसतर की सीन्स देने से परहेज ही किया है.
Anushka और Virat की जोड़ी इस बात का सबूत है कि अगर प्यार सच्चा हो तो किसी भी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me