Burst

विराट कोहली ने माना पूरे साल में टीम से हुई 2 बड़ी गलतियां

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 372 रन की करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस जीत से काफी उत्साहित हैं.

विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैदान में सबकुछ तब सही होता है जब आप यकीन करते हैं और प्रैक्टिस पर जोर देते हैं.'

उनका मानना है कि कामयाबी पूरी टीम की होती है किसी एक शख्स की नहीं बल्कि पूरी टीम की होती है, खिलाड़ी लगातार मेहनत करते रहेंगे.

विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को छोड़कर अच्छी क्रिकेट खेली है.

विराट कोहली ने कहा, 'जिस तरह की क्रिकेट हमने इंग्लैंड में खेली और जैसी परफॉरमेंस इंडिया में रही उससे हम काफी कॉन्फिडेंस हासिल कर सकते हैं. 

जब भी आप टूर्नामेंट खेलेंगे तब आप हर मैच या सीरीज नहीं जीत सकते, लेकिन टीम इंडिया से ऐसी उम्मीद की जाती है कि 12 महीनों में हमें सबकुछ जीतना है. 

ये इंसानी तौर पर मुमकिन नहीं है, लेकिन हमें पता होता है कि कहां पर चीजों को सुधार कर सकते हैं. कौन से एरिया हैं जहां हम आगे सही दिशा में जा सकते हैं.

टीम इंडिया के का स्तर हमेशा ऊंचा रहना चाहिए भले हम खेलें या कोई और खेले, अगर युवा आएंगे तो उनका भी माइंडसेट ऐसा ही रहना चाहिए. 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching