आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होने जा रही है। पहला मैच CSK और MI बीच खेला जाएगा।

RCB के कुछ खिलाड़ी UAE पहुंच चुके है। उनका 14 दिन का क्वारंटाइन भी पूरा हो चूका है और अब वह सब प्रैक्टिस में जुट गए है।

और अब RCB की आन बान शान कप्तान विराट कोहली भी UAE पहुंचे चुके है। 6 दिन के क्वारंटाइन के बाद वह टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में जुड़ेंगे।

साथ ही उनके साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी  उन्ही के साथ UAE पहुंच चुके है। आईपीएल के पहले फेज में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी।

इससे पहले एबी डिविलियर्स आईपीएल के दूसरे फेज के लिए UAE पहुंच  चुके है, अपना क्वारंटाइन पूरा करने के बाद प्रैक्टिस करते नजर आएंगे।

ग्लेन मैक्सवेल भी आईपीएल के दूसरे फेज के लिए अब RCB  टीम से जुड़ चुके है। बैंगलोर ने अपने ऑफिशल अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है।

और नूज़ीलैण्ड के जबरदस्त ऑलराउंडर काइल जेमिसन भी टीम RCB के कैंप साथ जुड़ चुके हैं। 20 सितंबर को RCB का पहला मैच है।

टीम के मुख्य कोच माइक हेसन भी RCB के साथ जुड़ चुके है। साइमन कैटिच दूसरे फेज में RCB के साथ नजर नहीं आयेंगे।

पॉइंट्स टेबल की बात करे तो RCB इस समय तीसरे स्थान पर है। 7 मैचों में 5 जीत दर्ज कर इस साल ट्रॉफी की प्रमुख हक़दार मानी जा रही हैं। 

RCB की टीम अगर अपने पहले फेज वाले अंदाज में ही खेलती है तो हो सकता है विराट आईपीएल का पहला कप जीत जाए। 

Stories

More

Click www.nayaindia.com