अनुष्का शर्मा ने आज ही के दिन चार साल पहले शादी की थी. दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी.
विरुष्का के बारे में एक खास बात ये है कि ये जोड़ी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बेमिसाल बॉन्ड को दिखाती है. अनुष्का जब भी विराट के साथ रैंडम पोज देती है तो उनकी स्माइल कुछ और ही बयां करती है.
विराट अनुष्का की जोड़ी की सबसे खास बात ये है कि दोनों हर कदम पर एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते हैं और पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं.
इसके साथ ही ये कपल इवेंट से लेकर स्टेडियम तक एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करने का कोई मौका हाथ से फिसलने नहीं देता है.
शादी से पहले अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को विक्ट्री वॉक में ज्वाइन किया था. इस दौरान मैदान से विराट अनुष्का का जबरदस्त अंदाज खूब वायरल हुआ था.
शादी के बाद विराट अनुष्का की ये बेडरूम सेल्फी भी खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया था.
वहीं अनुष्का शर्मा अपने पति कोहली को टाइट हग करते हुए किस करती नजर आती हैं.
विराट अनुष्का की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती हैं. शादी के दौरान भी दोनों पूरी तरह से एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे थे.
इस कपल को अक्सर कही न कही घूमते हुए जरूर देखा जाता है. लगता है 2 साल की डेटिंग के वक्त ही विराट समझ गए थे कि यही उनकी एंडवेंटर गर्ल बनेगी.