टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लोगों के पसंदीदा कपल में से एक है। ये दोनों अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है।
INSTA - PINKVILLA
बुधवार को अनुष्का पर विराट को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों बेहद सिम्पल लुक में नजर आए।
INSTA - PINKVILLA
हालांकि, यूजर्स को अनुष्का के पति विराट कोहली का रसा लुक रास नहीं आया और उनके फैशन सेंस पर सवाल उठा दिए।
INSTA - PINKVILLA
हाल ही में विराट और अनुष्का को कैजुअल गेटअप में देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। वीडियो में अनुष्का व्हाइट क्रॉप स्वेटशर्ट, ब्लैक टाइट्स और स्नीकर्स पहने नजर आ रही हैं।
INSTA - PINKVILLA
अनुष्का ने अपने बालों को खुला छोड़ा था। दूसरी ओर, विराट गुलाबी रंग की टी-शर्ट और सफेद शॉर्ट्स पहने कैजुअल लुक में दिखाई दिए।
INSTA - PINKVILLA
वहीं विराट ने कैजुअल लुक को सफेद मोजे और काली चप्पलों के साथ कैरी किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ पोज भी दिए।
INSTA - PINKVILLA
वहीं सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का का ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस को विराट के चप्पलों के साथ मोजे पहनने का फैसला अच्छा नहीं लगा।
INSTA - PINKVILLA
ऐसे में लोगों ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर क्रिकेटर को उनके मोजे के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- चप्पल के साथ मोजे कौन पहनता है?
INSTA - PINKVILLA
दूसरे ने लिखा-ये विराट भाई तो मेरे स्कूल के मोजे पहने हैं। तो किसी ने कहा, सॉक्स विद स्लीपर- ये किस तरह का फैशन सेंस है?
INSTA - PINKVILLA