टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से मात दे दी.
इंडिया सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई. टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी बेटी के साथ अपनी खुशी शेयर करते हुए नजर आए थे.
कप्तान विराट कोहली की जीत का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बेटी वामिका भी मौजूद थी. जीत के बाद विराट कोहली जिस तरह से अनुष्का और वामिका को देखकर खुशी में चिल्लाए.
ऐसा करते हुए विराट कोहली के Videos सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अनुष्का शर्मा मैच के दौरान बेटी वामिका के साथ स्टेडियम में मौजूद नजर आईं.
विराट कोहली जब जीतकर मैदान से लौट रहे थे, तो बेटी और पत्नी की तरफ वेव किया और जोश में तेजी से चिल्लाए.
कोहली की कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो यह विदेश में बतौर कप्तान उनका 35वां टेस्ट था. उन्होंने 16 मैच जीते हैं और 13 में हार मिली है. कोहली की कप्तानी में छह टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुए.