Virat Kohli left Markram's catch viral
PIC Credit- News18
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में विराट कोहली ने एक कैच छोड़ दिया था।
PIC Credit- The Economic Times
ये कैच उस वक्त छूटा जब भारत को विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत थी। ये नजारा अश्विन के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला।
PIC Credit- The Economic Times
अगर विराट ये कैच पकड़ लेते तो 11 वे ओवर में डेविड मिलर और एडेन मार्करम की मजबूत पार्टनरशिप टूट जाती।
PIC Credit- The Economic Times
जैसे ही कैच छूटा तो अश्विन का रिएक्शन देखने लायक था। ऐसा हो भी क्यों ना कैच विराट जैसे बेस्ट फील्डर से जो छूट गया था।
PIC Credit- CricXtasy
इस दौरान अश्विन अपने दोनों हाथों को ऊपर करते नजर आए। उनके चेहरे पर कैच छूटने की तकलीफ साफ जाहिर हो रही थी।
PIC Credit- CricXtasy
यह कैच विराट पकड़ भी लेते मगर बॉल दोनों हाथों से लगकर उछल गई थी। कोहली ने इसके बाद दो बार बॉल पकड़ने की कोशिश की मगर वे असफल रहे।
PIC Credit- MensXP
अश्विन को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कोहली भी एक आसान सा कैच छोड़ सकते हैं। अंदाजा इस पूरे लम्हें को मैच का टर्निंग प्वाइंट माना गया।
PIC Credit- MensXP
कहा जा रहा था कि अगर कोहली ये कैच पकड़ लेते तो मैच भारत के पक्ष में हो सकता था। खुद रोहित शर्मा भी दो बार प्लेयर्स को रन आउट करने से चूक गए थे।
PIC Credit- Cricbuzz
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.