टीम इंडिया के दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां उन्हें 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने की है. ये टूर कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के आखिरी टेस्ट की शुरुआत 11 जनवरी 2022 को होगी, ये मैच केपटाउन शहर के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा.
गौरतलब है कि विराट कोहली की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था इस तरह वो तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक साल की हो जाएगी.
विराट कोहली के लिए इससे शानदार इत्तेफाक शायद पहले कभी नहीं हुआ होगा. ऐसा लग रहा है कि कोहली की बेटी उनके लिए बेहद लकी है.
क्योंकि उसके पहले जन्मदिन के वक्त वो अपना 100वें टेस्ट खेलेंगे. इस तरह विराट भी बेटी वामिका को इस 'सेंचुरी' के तौर पर नायाब तोहफा देगें.
विराट कोहली ने अपना पहले टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जून 2011 को किंग्सटन में खेला था.
तब से लेकर अब तक वो 97 टेस्ट की 164 पारियों में 50.65 की औसत से 7801 रन बनाए हैं. यानी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वो अपना 8000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं.