KING is bAck

RCB कैंप में पहुंचे विराट कोहली, ऐसे हुआ ज़ोरदार स्वागत

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तैयारी जोरों पर है। गुड न्यूज यह रही उसके पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम से जुड़ गए।

कोहली ने पिछले सीजन की समाप्ति के बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। फ्रेंचाइजी ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को अपना कप्तान नियुक्त किया है।

आरसीबी ने सोशल मीडिया पर ​किंग कोहली के टीम से जुड़ने की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। फ्रेंचाइजी ने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'किंग कोहली आ गए हैं! बस इतना ही। यही न्यूज है।'

टीम ने नए कप्तान का ऐलान करने के साथ ही अपनी नई जर्सी भी लॉन्च की थी। आरसीबी कागजों पर हमेशा काफी मजबूत रही है, लेकिन वो अब तक एक बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

टीम को उम्मीद है कि नए कप्तान की अगुआई में वह अपने खिताबी सूखे को समाप्त करने में सफल रहेगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था।

जबकि विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को नीलामी से पहले ही रिटेन किया था। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 में 27 मार्च को शाम 7.30 बजे पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से लीग के 15वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching