भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का समय कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है. BCCI से उनके मतभेद सामने आ रहे हैं.
अब एक बार फिर से विराट कोहली के फैंस के लिए बुरी खबर आई है. ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2021 में विराट कोहली का नाम नहीं है.
विराट कोहली के फैंस के लिए बुरी खबर आई है. ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2021 में विराट कोहली का नाम नहीं है.
यह पहला मौका होगा जब विराट कोहली इस लिस्ट से बाहर हुए हैं. फैंस के लिए ये एक सदमे से कम नहीं है.
ICC के इस लिस्ट में भारत के तीन खिलाड़ियों का नाम है. भारतीय टीम के रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले है.
अपना कद लगातार बड़ा करते हुए ऋषभ पंत इस लिस्ट में शामिल हैं. विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल है.
वहीं मौका मिलने के बाद से लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे रविचंद्र अश्विन को भी ICC ने इस लिस्ट में शामिल किया है.
विराट कोहली पिछले 3 सालों से अपने फार्म को लेकर जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला है.
जिसके कारण उनकी टेस्ट रैंकिंग में भी लगातार गिरावट आ रही है. यहीं कारण है कि वे इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
ऐसे में विराट कोहली के प्रशंसक जरूर चाहेंगे कि विराट कोहली एक बार फिर से अपने लय में लौट जाएं. अब इसी का इंतजार है.