Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611 Virat Kohli Anushka Sharma ने इंग्लैंड में किया onam celebration
Virat Anushka
विराट कोहली अनुष्का शर्माअपनी बेटी वामिका (Vamika) के साथ इंग्लैंड में समय बिता रहे हैं.
Onam Festival
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ओणम के मौके पर कुछ स्थानीय लोगों के साथ लीड्स में केरल के एक रेस्टोरेंट में इस त्योहार को मनाया.
Onam Festival
अनुष्का और विराट के कई प्रशंसकों ने स्टाफ के साथ इस कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं.
Onam Festival
ओणम लंच के दौरान अनुष्का शर्मा ने सफेद रंग का मैक्सी ड्रेस पहना था तो वहीं विराट कोहली काले रंग की टी शर्ट और ट्राउजर पहने नजर आए.
Onam Festival
तस्वीरों में विराट प्यार से अनुष्का के कंधे पर हाथ रखते हुए नजर आ रहे हैं. जो जमकर वायरल हो रही है।
Onam Festival
इस आउटिंग के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी बेटी वामिका नजर नहीं आई, जिन्हें फैन्स ने काफी मिस किया.
Anushka Sharma
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपना नया हेयरकट फ्लॉन्ट किया था, जिसकी तस्वीर विराट कोहली ने खींची थी.
Vamika Birthday
ट्रिप के दौरान विराट और अनुष्का ने वामिका का छह महीने का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था.
Virat kohli batting
विराट का इंग्लैंड दौरा अच्छा नहीं चल रहा है। उनके बल्ले से रन नहीं निकले है तीसरे टेस्ट में भी फ़ैल हो गए है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लोग काफी पसंद करते है। दोनों की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है।