विराट कोहली ने लगाई शेर की छलांग, दबोचे गए ट्रेंट बोल्ड - देखें...
आईपीएल 2022 के 39वें मैच मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में बैंगलोर की टीम को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था, आरसीबी इस लक्ष्य को हासिल ना कर सकी.
विराट कोहली की खराब फॉर्म रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस मैच में भी वे 9 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में सभी का दिल जीता.
हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे और राजस्थान के बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट ने ओवर की पहली ही गेंद पर शॉर्ट मिड विकेट की ओर शॉट लगाया.
शॉर्ट मिड विकेट पर विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने चीते सी फुर्ती दिखाकर इस कैच को इतनी तेजी से लपका कि हर कोई हैरान रह गया. इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली इस बार बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं. विराट ने इस सीजन में अभी तक 9 मैचों में 16.00 की औसत से सिर्फ 128 रन ही बनाए हैं.
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में विराट को ओपनिंग का मौका दिया था, लेकिन वे ओपन करते हुए भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
फाफ ने कोहली की खराब फॉर्म के बारे में कहा, महान खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजरते रहे हैं. हम नहीं चाहते कि वह बाहर बैठकर खेल के बारे में सोचें. यह आत्मविश्वास का खेल है.