आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोड़े फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे. ये जिम्मेदारी अब किसी और को सौंपी जाएगी.

विराट कोहली के फैंस का दिल तोड़ दिया है. भले ही ये फैसला स्प्लिट कैप्टनसी के फॉमूले पर लिया है, लेकिन कोहली के इस्तीफा देने से टीम इंडिया  को 3 बड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.

विराट कोहली के एग्रेशन का मुकाबला करना फिलहाल किसी खिलाड़ी या कप्तान के लिए आसान नहीं होगा. टीम इंडिया को अक्सर कोहली के जोशीले अंदाज का फायदा मिला है.

और प्लेयर्स विरोधी टीम के हर हमले का माकूल जवाब देती आई है. बेहद मुमकिन है कि विराट के कैप्टनसी के बिना टीम के जज्बे में कमी आ सकती है.

विराट कोहली की कप्तानी में उनके खुद की बैटिंग बेहतर रही है. कैप्टन रहते हुए उन्होंने 60.95 की औसत 41 शतक लगाए हैं.

वहीं सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने 49.64 की औसत से 29 शतक अपने नाम किए है. विराट को कप्तानी से हटाने के लिए ये दलील दी गई है कि इससे उनपर बोझ कम होगा और वो बेहतर बल्लेबाजी कर पाएंगे.

विराट कोहली के  आंकड़े इसके उलट है, कहीं  ऐसा न हो की कप्तानी जाने का प्रभाव उनकी बेटिंग पर पड़ जाए.

2022 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. और यहाँ विराट कोहली के आकड़े इतने जबरदस्त है जिसकी हर कोई तारीफ करना चाहेगा।

सबसे पहली बात ये कि नए कप्तान को इस टूर्नामेंट के अगले एडिशन के लिए काफी कम वक्त मिलेगा जो टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा सकता है.

विराट कोहली को कंगारुओं की धरती पर सीरीज जीतने का तजुर्बा है, नए कप्तान के लिए ऐसा करिश्मा करना मुश्किल हो सकता है.

Stories

More

Click www.nayaindia.com