8 August 2008

13 साल पहले 18 अगस्त को ही Virat Kohli ने अपना पहला Oneday Debut खेला था, यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच भी था। हालाँकि, क्रीज पर विराट ज्यादा देर नहीं टिक सके थे क्योंकि कोहली ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 12 रन बनाए थे। 

14 मैच बाद जड़ा था पहला शतक

कोहली को अपने पहले शतक के लिए 14 मैचों का इंतजार करना पड़ा, और आखिरकार उन्होंने 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार किया।

वनडे में 43 शतक

कोहली ने एकदिवसीय मैचों में 43 शतक दर्ज किए हैं और क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन रन-चेजर्स में से एक हैं। भारत के कप्तान ने अब तक 254 एकदिवसीय मैच खेले हैं। 

13 साल लंबा सफ़र

Thick Brush Stroke

13 साल में 438 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 22 हजार 937 रन बनाए।

IPL में भी कमाल

विराट आईपीएल में अब तक खेलें गए 199 मैच में  6 हजार से अधिक रन बनाए। 2016 के सीजन में 973 रन बनाए थे जो अब तक का बेस्ट है। 

Arrow

आईपीएल 2016 के एक सीजन में 4 शतक जड़े जो सर्वाधिक है। 

4 शतक 2016

IPL 2016

IPL 2016

IPL 2016

VIRAT aNUSHKA

विराट कोहली ने 11 December 2017 को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की। 

70*

विराट कोहली वनडे में 43 और टेस्ट में 27 यानी 70 शतक मार चुके है। 

100 शतक की उम्मीद

Stories

More

Click www.nayaindia.com