13 साल पहले 18 अगस्त को ही Virat Kohli ने अपना पहला Oneday Debut खेला था, यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच भी था। हालाँकि, क्रीज पर विराट ज्यादा देर नहीं टिक सके थे क्योंकि कोहली ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 12 रन बनाए थे।
कोहली को अपने पहले शतक के लिए 14 मैचों का इंतजार करना पड़ा, और आखिरकार उन्होंने 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार किया।
विराट आईपीएल में अब तक खेलें गए 199 मैच में 6 हजार से अधिक रन बनाए। 2016 के सीजन में 973 रन बनाए थे जो अब तक का बेस्ट है।
आईपीएल 2016 के एक सीजन में 4 शतक जड़े जो सर्वाधिक है।
70*