भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आया विराट कोहली रिएक्शन, कहा...

टीम इंडिया को इसी महीने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना है, लेकिन कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का असर इस क्रिकेट सीरीज पर पड़ता हुआ दिख रहा है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा,‘हम बीसीसीआई से बात कर रहे हैं. 

हमें और स्पष्टता की जरूरत है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. राहुल भाई ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. ये जरूरी है कि हम किसी कन्फ्यूजन में नहीं रहें .

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं. हमने टीम के सभी सदस्यों से बात की है.’

भारतीय सीनियर टीम को 17 दिसंबर से अगले सात हफ्ते तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं . 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच चार वेन्यूज जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे. 

दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट सीरीज के कम से कम 2 मैदान जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया में इस नए वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching