आज मिलेंगे सभी सवालों के जवाब, विराट कोहली होंगे लोगों से रूबरू

बीसीसीआई ने जब से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान सौंपी है, तब से ही उनके और विराट कोहली के बीच टकरार की खबरें आ रही हैं। 

White Lightning

माना जा रहा है कि विराट वनडे कप्तानी छिनने से काफी नाराज हैं और यही वजह है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। 

White Lightning

इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका जवाब अब खुद विराट कोहली ने देने का फैसला किया है। विराट बुधवार को मीडिया से बात करेंगे और कई सवालों के जवाब देंगे।

White Lightning

एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर एक बजे होगी, जिसमें वह कई बड़े सवालों के जवाब देंगे।

White Lightning

 विराट से जुडे़ इस मामले पर बीसीसीआई के सदस्य ने कहा था कि विराट के वनडे सीरीज से नाम वापस लेने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

White Lightning

वह पूरी तरह से कमिटेड क्रिकेटर हैं और उनके वनडे सीरीज का हिस्सा होने में कोई शक नहीं है। दोनों टीमों के बीच इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी।

White Lightning

 जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा। पहले यह दौरा 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन बाद में ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इसमें बदलाव किए गए।

White Lightning

भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है, तो ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह दौरा काफी अहम रहने वाला है।

White Lightning

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching