CRICKET Virat Kohli Corona infected
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से निर्णायक टेस्ट मैच खेलना है। एकमात्र टेस्ट का आगाज 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा।
इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक वार्मअप मैच भी खेलना है, जो 24 जून से खेला जाएगा। इस अभ्यास मैच से टीम की फिटनेस का पता चलेगा।
इस मैच से पहले चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जैसे ही इंग्लैंड दौरे पर पहुंचे थे तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
पिछले दिनों विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे। मालदीव से लौटने विराट कोहली सीधे इंग्लैंड पहुंचे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली जैसे ही इंग्लैंड पहुंचे तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। लेकिन बीसीसीआई ने इस बात को छिपाई है।
सूत्र ने विराट कोहली के बारे में बताया, 'हां, विराट कोहली मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद कोरोना की चपेट में आ गए थे।
लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं। उन्हें मालदीव से लौटने के बाद ही कोरोना हुआ था। लेकिन, इसके बावजूद वो खिलाड़ियों के साथ इस दौरे पर पहुंचे।