विराट से रिकी पोंटिंग को खतरा, एक कदम दूर है कोहली

कप्तान विराट कोहली जब रविवार 26 दिसंबर को सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उतरेंगे तो उनके निशाने पर रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.

26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने उतरेगी.

33 साल के विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे.

पोंटिंग के बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक दर्ज हैं. कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर अब तक कुल 41 शतक हैं और वह पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं. 

कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. विराट कोहली - 41 शतक

2. रिकी पोटिंग - 41 शतक

3. ग्रीम स्मिथ - 33 शतक

4. स्टीव स्मिथ - 20 शतक

5. माइकल क्लार्क - 19 शतक 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब तक 70 शतक हैं. विराट कोहली से आगे पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर हैं.

साल 2019 से लेकर अब तक विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली शतक बनाने के लिए बेताब होंगे. 

कोहली अगर सेंचुरियन टेस्ट में शतक लगाते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching