टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं, लेकिन कभी-कभी उनका फनी अंदाज भी दुनिया के समने आता है. मुंबई टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ.
मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज दूसरे टेस्ट दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई ठहाके लगाने पर मजबूर हो गया.
रविवार को जब टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान अक्षर पटेल और जयंत यादव बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारत की लीड 500 के पार पहुंच चुकी थी और उस वक्त पारी घोषित होने के काफी करीब थी.
तभी ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली की तरफ कैमरा मुड़ा, टीवी पर खुद को देखकर विराट ने मैदान में मौजूद बल्लेबाज अक्षर पटेल और जयंत यादव की तरफ इशारे करते हुए दिखे.
ऐसा लगा कि कप्तान पारी घोषित करने का इशारा कर देंगे. विराट कोहली ने उस वक्त कैमरामैन के मजे लेते हुए पहले एक हाथ उठाया.
फिर अक्षर पटेल और जयंत यादव की तरफ देखते हुए उनकी अच्छी बाजी के लिए तालियां बजाने लगे. सभी को लगा कि विराट हाथ उठाकर पारी घोषित कर देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं, वो असल में कैमरामैन को कनफ्यूज कर रहे थे.