विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन बेहतर कप्तान है? कुछ क्रिकेट पंडितों को मानना है कि विराट टेस्ट फॉर्मेट में तो बेस्ट कप्तान हैं।
लेकिन जहां लिमिटेड ओवर क्रिकेट की बात आती है, वहां रोहित शर्मा उनसे ज्यादा बेहद ज्यादा असरदार साबित हुए हैं।
विराट की कप्तानी पर सवाल इसलिए भी खड़े हुए हैं क्योंकि उनकी अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल तक तो पहुंच पाई है, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विराट और रोहित की आपसी सहमति के बाद लिमिटेड ओवर की कप्तानी रोहित को सौंपी जा सकती है।
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से 65 में टीम को जीत मिली है, जबकि 27 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
वनडे फॉर्मेट में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान से हारी थी, जबकि 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारी थी।
टी20 इंटरनेशनल में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 45 मैच खेले हैं, जिसमें से 29 में भारत जीता है, जबकि 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने आठ मैच जीते हैं, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित की कप्तानी में भारत ने 19 मैचों में से 14 जीते हैं जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है।
2018 में यूएई में हुए एशिया कप में भी टीम इंडिया ने खिताबी जीत रोहित की कप्तानी में दर्ज की थी। उस टूर्नामेंट में छह टीमों ने हिस्सा लिया था।