टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इस मैच के दौरान लगातार वो कैमरे में कैद जरूर हो रहे हैं।
बता दें कि विराट जोहानिसबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले प्रैक्टिस करते नजर आए। ऐसे में लग रहा है कि पीठ में दिक्कत के चलते मैच से बाहर चल रहे कोहली अब फिट हो गये हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम और कोहली के फैंस के लिए के सकारात्मक खबर है। इतना नहीं उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए वो समय पर फिट हो जाएंगे।
प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनके साथ दिखे। इससे पहले भी विराट मैच के दौरान कई बार बाउंड्री लाइन के पास, ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए।
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन 202 रन बनाए, जवाब में मेजबान टीम ने 229 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर मामूली बढ़त ली।
सेंचुरियन टेस्ट टीम इंडिया ने 113 रनों से जीता था। भारत ने आजतक कभी दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती हैं।
ऐसे में टीम इंडिया की नजर जोहानिसबर्ग टेस्ट जीत इतिहास रचने पर जरूर होगी। इस मैच में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी सौंपी गई है।