पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 18वें मैच में विराट कोहली काफी नाराज नजर आए।
विराट कोहली जैसे ही आउट हुए तो वे ड्रेसिंग रूम तक काफी गुस्से में नजर आए। कभी वे चिल्ला रहे थे तो कभी बल्ला जमीन पर मार रहे थे और गुस्सा वाले इमोशन भी उनके चेहरे पर साफ देखे जा सकते थे।
इसके पीछे की वजह उनका आउट होना था। हालांकि, आउट होने पर वे कभी इतना गुस्सा नजर नहीं आते हैं, लेकिन बात कुछ ऐसी थी कि वे नॉट आउट थे और थर्ड अंपायर ने उनको आउट करार दे दिया था।
दरअसल, आरसीबी जीत की ओर बढ़ रही थी और विराट कोहली आईपीएल 2022 का अपना पहला अर्धशतक जमाने की ओर थे।
ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने डेवाल्ड ब्रेविस को गेंद सौंपी, जिन्होंने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली को lbw आउट कर दिया।
थर्ड अंपायर यानी टीवी अंपायर ने कई फुटेज और अल्ट्राएज में देखने के बाद ये निर्णय दिया कि गेंद एक ही समय पर पर बल्ले और पैड से लगी है और ऐसे में वे मैदानी अंपायर के निर्णय के हिसाब से आउट होंगे।
हालांकि, क्रिकेट का नियम, जिसे मेरिलबोन क्रिकेट क्लब द्वारा बनाया जाता है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी द्वारा लागू किया जाता है, उसके मुताबिक विराट कोहली आउट नहीं थे।
इस स्थिति में कहा जाता है कि अगर एक ही समय पर गेंद बल्ले और शरीर से लगती है तो इसे बैट से लगा हुआ माना जाएगा।