Virat Kohli
Source : Social Media
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
इस महामुकाबले के साथ भारत की नजरें 15 साल बाद टी20 खिताब को जीतने पर होगी। विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे है।
विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में औसत लगभग 77 का रहा है। वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर खेलने का भी अच्छा अनुभव है।
भारत को 15 साल बाद दूसरा खिताब जिताने के साथ विराट कोहली की नजरें सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड पर भी होगी।
यह रिकॉर्ड है आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 50 से अधिक रन बनाने का। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने अभी तक यह कारनामा 23-23 बार किया है।
कोहली अगर इस टी20 वर्ल्ड कप में एक बार 50 से अधिक रन बनाते हैं तो वह सचिन के इस रिकॉर्ड को धवस्त कर देंगे।
सचिन ने आईसीसी टूर्नामेंट में खेले 61 मुकाबलों में 23 बार 50 का आंकड़ा पार किया है। इस दौरान उनके नाम 7 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है।
विराट कोहली ने 60 मैचों में 23 बार आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 50 का आंकड़ा पार किया है। टी20 वर्ल्ड कप में खेले 21 मैचों में कोहली ने 10 अर्धशतक लगाए हैं।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.