विराट कोहली (Virat Kohli) आज के दौर में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने हाल में भारतीय फैंस को दो करारे झटके दिए हैं.

 कोहली ने पहले T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. फिर IPL 2021 के बाद RCB की भी कप्तानी छोड़ने की घोषणा की.

 कोहली भारत की कप्तानी करते हुए कोहली टीम को अभी तक एक भी ICC खिताब नहीं दिला पाए हैं. जबकि आरसीबी को एक बार भी चैंपियन नहीं बना सके.

हालांकि बतौर कप्तान कोहली ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की है लेकिन टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा है.

कोहली पिछले दो सालों से बड़ी पारी खेलने को तरस रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके कोहली नवंबर 2019 के बाद से ही सेंचुरी नहीं लगा सके है.

कोहली पिछले दो सालों से बड़ी पारी खेलने को तरस रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके कोहली नवंबर 2019 के बाद से ही सेंचुरी नहीं लगा सके है.

 5 नवंबर को विराट 33 साल के हो जाएंगे और उनके फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अभी 4-5 साल आसानी से क्रिकेट खेल सकते हैं.

 क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा गया है कि अपने लंबे करियर को लंबा खींचने के लिए बल्लेबाज किसी एक फार्मेट को खेलना छोड़ देते हैं.

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज अपने करियर के आखिरी दिनों में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेलते थे.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि  कोहली भी ऐसा कोई भी  किसी एक फार्मेट को छोड़ सकते हैं. हालांकि अबतक इस बात के सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं.

Stories

More