Virat Kohli
Pic Credit : Times of India
विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने करियर का 50वां वनडे शतक लगाया और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है।
Pic Credit : Times of India
उन्होंने सचिन के 49 वनडे शतक वाले महान रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। अब विराट भारत को फाइनल मैच में जीत दिलाकर छुट्टियों पर जाने वाले है।
Pic Credit : The Independent
क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के पास कौन-कौन सी कार है। अगर नहीं, तो आइए हम आपको किंग कोहली का कार कुछ बेस्ट कार कलेक्शन्स दिखाते है।
Pic Credit : News18 Hindi
इस गाड़ी का नाम बेनट्ले फ्लाइंग सुपर है, जिसमें W12 इंजन मिलता है, जो 626 bhp और 900 Nm का टॉर्क बनाता है। इसकी कीमत करीब 3.41 करोड़ रुपये है।
Pic Credit : GQ India
इस कार में क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड ट्विन क्लच DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।
Pic Credit : MensXP
इस गाडी का नाम Audi A8L QW12 Quattro है। यह 6.3-लीटर इंजन द्वारा संचालित है और कोहली की इस कार की कीमत 1.98 करोड़ रुपये है।
Pic Credit : The Financial Express
कोहली के पास लेम्बोर्गिनी की एक स्पोर्ट्स कार है। यह 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत करीब 3.22 करोड़ रुपये है।
Pic Credit : India TV News