ठिठुरती ठंड में पधारो राजस्थान के खूबसुरत हिल स्टेशन्स

Pic Credit : fab hotels 

सर्दी के मौसम से कहीं घूमने का ख्याल आता है तो हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर. पहाड़ों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के चक्कर में यहां जमकर भीड़ पहुंचती है. लेकिन भीड़ में ट्रैफिक के कारण कहीं नहीं जा पाते।  

Pic Credit :zingbus 

अगर सर्दी का लुत्फ उठाने के लिए जाना ही है तो राजस्थान किसी जन्नत से कम नहीं। सर्दियों में ट्रिप यादगार बनानेके लिए राजस्थान जरूर जाएं...

Pic Credit : universal adventure

माउंट आबू शानदार वास्तुकला संरचनाओं और शानदार हरियाली के लिए जाना जाता है. सर्दियों में यहां तापमान माइनस में चला जाता है। सर्दियों में यह मनाली वाली फील देता है।  यहां नक्की झील, सनसेट पॉइंट और दिलवाड़ा मंदिर सबसे ज्यादा फेमस हैं.

Pic Credit : tour my india

गुरु शिखर हिल स्टेशन को प्यार से गुरु की चोटी के नाम से जाना जाता है. इसे पर्यटक शांति की भूमि के रूप में भी जानते हैं. माना जाता है कि भगवान दत्तात्रेय यहां रहते थे. यह हिल स्टेशन माउंट आबू के काफी करीब स्थित है.

Pic Credit : tripoto

शांत पहाड़ी के ऊपर स्थित सज्जनगढ़ का राजसी महल, एक मनमोहक पर्वत श्रृंखला के साथ काफी आकर्षक लगता है. यहां के महल से लेकर आस-पास के नजारों को देख आप भी कहेंगे- वाह! हम तो जन्नत में ही आ गए.

Pic Credit : travelsetu.com 

खूबसूरत अरावली पर्वतमाला में बसे अचलगढ़ को देखकर आपको लगेगा कि जैसे स्वर्ग का टुकड़ा हो. हालांकि, अगर आपका मन रोमांच का है, तो आप यहां ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं. 

Pic Credit : youtube 

अरावली पर्वत श्रृंखला में बसा रणकपुर राजस्थान के छोटे-छोटे हिल स्टेशनों में से एक है। इसके अलावा, इस जगह पर कई ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण वास्तुकलाएं भी हैं, जो लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं.

Pic Credit : tourism of india

Open Hands

Thanks For Watching