मेगा ऑक्शन में इस प्लेयर पर पानी की तरह बरसा देगी RCB

आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सभी टीमें ने आईपीएल रिटेंशन में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुन लिया है. आरसीबी की टीम ने एक घातक खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है.

अब यही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर बहुत बड़ी बोली लग सकती है. 

आरसीबी की टीम ने धाकड़ बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर को रिटन नहीं किया है. अब सुंदर घरेलू टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं.

सुंदर की धमाकेदार पारी की वजह से ही तमिलनाडू की टीम फाइनल में पहुंच पाई है. सुंदर ने 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी. तमिलनाडू की टीम फाइनल में हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगी.

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर ने तमिलनाडू की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 तूफानी चौके शामिल थे. 

सुंदर बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. सौराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

जिसे तमिलनाडू की टीम ने बाबा अपराजित के धमाकेदार शतक के बाद हासिल कर लिया. सुंदर ने भी 70 रनों की पारी खेली. सुंदर के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए सभी टीमें उनको अपने खेमे में लेने की कोशिश करेंगी.

आरसीबी की टीम ने रिटेंशन में तीन धाकड़ प्लेयर्स को रिटेन किया है. इसमें सबसे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है, जिन्हें 15 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया है.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching