आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से UAE में होने जा रहा है. फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।
UAE पहुंचते ही बैंगलोर की टीम को जोर का झटका लगा है। वाशिंगटन सुंदर आईपीएल के दूसरे फेज में टीम के साथ नजर नहीं आएंगे।
उंगली की इंजरी के चलते वाशिंगटन को टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा है. सुंदर टीम की प्रमुख कड़ी थे।
भारत में खेले IPL 2021 के पहले फेज में वाशिंगटन ने 6 मैचों में 31 रन बनाए थे और गेंद से 3 विकेट चटकाए थे.
वाशिंगटन के बाहर होने का मतलब है कि अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शहबाज अहमद को खेलने के ज्यादा मैच मिलेंगे.
वाशिंगटन सुंदर की उंगली में चोट इंग्लैंड दौरे पर लगी थी, जिसके चलते उन्हें वहां से वारस लौटना पड़ा था.
RCB ने टीम में वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को शामिल किया है.
आकाशदीप फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभा रहे थे. अब वह मुख्य टीम से जुड़ गए हैं।
आकाशदीप कमाल के तेज गेंदबाज हैं और उनमें लगातार 140 प्लस की स्पीड से गेंदबाजी करने की कमाल की क्षमता है.
निश्चित तौर पर टीम को सुंदर की कमी खलेगी लेकिन उम्मीद करते है उनके बिना भी टीम अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी।
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me