Wasim Akram get juniors Wash Shoes and Clothes
Pic Credit : The Indian Express
Pic Credit : Eesanje
Pic Credit : Hindustan Times
पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाडी वसीम अकरम ने अपनी बायोग्राफी में मलिक के खिलाफ कई बड़े खुलासे किए हैं जिसके बाद दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई।
Pic Credit : Hindustan Times
वसीम अकरम ने बायोग्राफी में दावा किया है कि मलिक अपने जूनियर खिलाड़ियों को परेशान और बेइज्जत किया करते थे।
Pic Credit : Jagran
अकरम ने लिखा है कि मलिक उनके जूनियर होने का फायदा उठाते थे। वह उनसे जूते और कपड़े साफ करवाया करते थे।
Pic Credit : Jagran
अकरम के खुलासा किया कि 1984 में जब मैने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तो मुझे अक्सर इन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा था।
Pic Credit: Cricket
अकरम ने किताब में ये दावा किया कि मलिक कपड़े और जूते साफ करवाने के अलावा उनसे मालिश करने के लिए भी कहते थे।
Pic Credit : Aaj Tak
मलिक ने इन आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर वे स्वार्थी होते तो अकरम को टीम में शामिल नहीं करते।
Pic Credit : Amarujala
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.