आईपीएल ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, नहीं दिखेगा ये खिलाड़ी

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

जाफर ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। पंजाब किंग्स के साथ अभी ऑस्ट्रेलिया के डेमियन राइट गेंदबाजी कोच के रूप में जबकि साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच के रूप में टीम से जुड़े हुए हैं।

जाफर 2019 में बतौर बल्लेबाजी कोच पंजाब किंग्स से जुड़े थे। 43 साल के जाफर ने मजेदार पोस्ट के साथ पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच से अपने इस्तीफे की जानकारी दी।

उन्होंने रनबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के गाने 'अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना' की तस्वीर पोस्ट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी।

जाफर ने साथ ही अनिल कुंबले और पूरी टीम को IPL 2022 के लिए शुभकाामनाएं दी है। जाफर के इस ट्वीट के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अनुमान लगाते हुए ट्वीट किया कि कहीं वो उनका जॉब ऑफर तो नहीं स्वीकार रहे। 

पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और टीम छठे नंबर पर रही है। 2022 की नीलामी से पहले टीम ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में और अर्शदीप को 4  करोड़ में रिटेन किया है।

नीलामी के दौरान टीम के पास 72 करोड़ रुपये का पर्स होगा। लीग के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें खेलेंगी। ऐसे में देखना होगा पंजाब किन खिलाड़ियों पर दांव खेलती हैं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching