By : Grey Observer
रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 के बाद अब खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही और वीडियो में रुबीना ने योगा के एक से बढ़कर एक पोस्चर दिए
एडवेंचर और स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 जल्द ही टीवी पर आने वाला है और इस शो के लिए सभी कंटेस्टेंट्स दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में पहुंच चुके है
रुबीना दिलैक ने अपने इस योग वीडियो को साझा कर कैप्शन में लिखा है की मैं एक औरत हूं मैं भयंकर हूं मैं सेक्सी हूं मैं दिव्य हूं और मैं अपराजेय हूं
रुबीना का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आते ही छा गया और लोग इस वीडियो को देख कर इससे काफी इंस्पायर हो रहे है
रुबीना के इस वीडियो पर उन्हें चंद मिनटों के अंदर इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में लगभग 15 हजार लाइक्स मिल चुके है और ये विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है
खतरों के खिलाड़ी के हर सीजन की तरह फैन्स इस ब्रैंड न्यू सीजन को लेकर भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है और ये सिजन भी काफी मजेदार होने वाला है
इस शो में रुबीना दिलैक के अलावा शिवांगी जोशी सृति झा मोहित मलिक कनिका मान प्रतीक सहजपाल निशांत भट राजीव अदतिया चेतना पांडे एरिका पैकर्ड अनेरी वजानी जैसे टीवी सेलेब्स फैंस का दिल जीतने आ रहे है