Ravindra Jadeja
Source : Social Media
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खुमार सारी दुनिया पर छाया हुआ है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वार्म अप मैच में 6 रनों से जीत दर्ज की।
टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। भारत का एक स्टार क्रिकेट फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार है।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
एशिया कप में भी जडेजा सिर्फ दो मैच खेलने के बाद बाहर हो गए थे। पिछले महीने ही उनके घुटने की सफल सर्जरी हुई थी, और वह चोट से उबर चुके हैं।
रवींद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
रवींद्र जडेजा ने सर्जरी सफल होने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि सर्जरी सफल रही है। लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है।
जडेजा अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं। जडेजा ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैच, 171 वनडे और 64 टी20 मैच खेले हैं।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.