भारत वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान, इनकी हुई वापसी

IND vs WI

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे इंटरनेशनल स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज को 6 से 11 फरवरी के बीच भारत में तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज की सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज कीमर रोच और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एनक्रुमाह बोनर की टीम में वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज को 6 फरवरी से 20 फरवरी के बीच भारत में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है।

वनडे सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। 

बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने भी इस सीरीज के लिए वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान किया है।

वेस्टइंडीज वनडे स्क्वॉडः कीरोन पोलार्ड (कप्तान), कीमर रोच, एनक्रुमाह बोनर, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाइ होप, एकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

टीम इंडिया वनडे स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching