Bollywood
OCT 08, 2022
By Naya India
Source : Social Media
उर्फी जावेद बेहद ज्यादा बोल्ड हैं और इस एक्ट्रेस को इनके अजीबोगरीब फैशन और सेक्सी आउटफिट्स के लिए ही जाना जाता है.
उर्फी हर ड्रेस को अलग तरीके से पहनती हैं और कुछ हटके करके दिखाती हैं और उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुराने आउटफिट की अनदेखी फोटो पोस्ट की है,
बिग बॉस ओटीटी की एक्स कन्टेस्टन्ट ने एक साड़ी पहनी हुई है और ये कोई मामूली साड़ी नहीं थी, ये आगे से खुली हुई थी और साइड में एक बेहद बड़ा स्लिट भी था.
बता दें कि उर्फी ने एक बार, एयरपोर्ट लुक के तौर पर एक साड़ी पहनी थी और ये कोई साधारण साड़ी नहीं बल्कि एक ऐसी साड़ी थी जो बीच से खुली हुई थी.
साड़ी में ब्लाउज के बीच में कट था और जिसकी वजह से उर्फी का क्लीवेज नजर आ रहा था और बीच में कपड़ा न होने की वजह से उर्फी का पेट और नाभि भी दिख रही थी.
इतना ही नहीं, साड़ी की साइड में भी हाई स्लिट था और बता दें कि इस आउटफिट का एक बार फिर उर्फी को भी इस आउटफिट की याद आ गई है.
दरअसल, उर्फी ने इस अतरंगी साड़ी में एक मिरर सेल्फी ली थी और इस सेल्फी को उर्फी ने अब अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फोटो शेयर करके उर्फी ने फैन्स से पूछा है और की क्या आप लोगों को ये साड़ी याद है और जो मैंने एयरपोर्ट पर पहनी थी.