PAK vs WI ODI Series
CRICKET
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे में 77 रनों की आकर्षक पारी खेली और इसके साथ ही बाबर ने तीनों फार्मेट में एक खास रिकॉर्ड बना लिया
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने क्रिकेट करियर के स्वर्णिम दौर से गुजर रहे है और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 77 रनों की पारी खेलने के साथ ही एक महारिकॉर्ड बना डाला
बाबर आजम ने लगातार नौवें मुकाबले में 50 प्लस का स्कोर बनाया और पुरुष वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा कोई बैटर नहीं कर सका है और बाबर तीनों फार्मेट में रन बना रहे है
बाबर की पिछली 9 पारियो की बात करे तो उन्होंने 196 67 55 57 114 105 66 103 और 77 रनों की पारीया खेली है और बाबर आजम ने 88 वनडे में 60 की औसत से 4441 रन बनाए है
बाबर आजम ने वनडे में 17 शतक के अलावा 19 अर्धशतक लगाए है और पुरुष वनडे क्रिकेट में सिर्फ तीन खिलाड़ियों का ही औसत 60 से ऊपर का है
इन खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन नीदरलैंड के बल्लेबाज रेयान डोशचेते और बाबर आजम है और रासी ने सिर्फ 35 और रेयान ने सिर्फ 33 मुकाबले खेले है
बाबर ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 202 मैच खले है जिनमे उन्होंने 23 शतकों की बदौलत 9978 रन बना लिए है और वह अब 10 हजारी बनने से सिर्फ 22 रन दूर है