Source of Image: Social Media
Kapil Sharma
'गदर: एक प्रेम कथा' उन फिल्मों में से एक है जो सालों से दर्शकों के दिलों के करीब है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त हिट रही थी।
फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, दिवंगत अमरीश पुरी जैसे स्टार्स थे। इन सबके अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
अब कपिल के इस छोटे कैमियो को लेकर एक और बात सामने आई है। वह ये है कि उन्हें कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया था और उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था।
इसका खुलासा खुद फिल्म के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने मुकेश खन्ना से बात करते हुए किया। टीनू ने बताया कि फिल्म के एक सीन में भीड़ को ट्रेन की तरफ भागने के लिए कहा गया था।
जैसे ही उन्होंने एक्शन बोला तो पूरी भीड़ ट्रेन की तरफ भागने लगी लेकिन एक लड़का था जो उल्टी दिशा में भागने लगा। यह लड़का कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा थे।
टीनू ने कपिल को बुलाया और कहा- तेरी वजह से एक और शॉट लेना पड़ रहा है।' इसके बाद जब दूसरी बार शॉट लिया जाने लगा तो एक बार फिर कपिल शर्मा उल्टी दिशा में दौड़ने लगे।
इसके बाद टीनू वर्मा को गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा-'मैंने कैमरा छोड़ा और मैं उस बंदे की तरफ भागा और जैसे ही पकड़ा तमाचा जड़ दिया।
एक कान के नीचे दिया और मैंने बोला इसको बाहर निकालो। 'बता दें कि जब सनी देओल कपिल शर्मा के शो पर आए थे तब उन्होंने भी इस घटना का जिक्र किया था।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.