कब खत्म होगा विराट कोहली का 'वनवास', 100वीं पारी भी हो गयी लेकिन...
लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कल एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, RCB ने 18 रनों से मैच को अपने नाम किया।
मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर शांत रहा, दुष्मंता चमीरा ने कोहली को पहली ही गेंद पर ऑफ साइड में फंसाया।
विराट कोहली का यह आईपीएल में 2017 के बाद पहला गोल्डन डक था, वहीं शतक के सूखे की यह उनकी 100वीं पारी थी।
2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने के बाद विराट कोहली आईपीएल, टेस्ट, वनडे और टी20 मिलकर कुल 100 पारियां खेल चुके हैं मगर उनके शतक का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
कोहली ने अपने आखिरी शतक के बाद 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20 और 37 आईपीएल मैच खेल लिए हैं, पर ऐसा लग रहा है जैसे विराट को किसी की नजर लग गयी हैं।
विराट ने इस दौरान उन्होंने 50 का तो आंकड़ा पार किया, मगर वह उसे शतक में तबदील नहीं कर पाए। विराट कोहली की किसमत इतनी खराब चल रही है कि आईपीएल में तो वह दो बार रन आउट भी हुए।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसी की 96 रनों की पारी के दम पर लखनऊ के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा था।
इसके जबाब में लखनऊ भी मैच को जीतने की भरपूर कोशिश की लेकिन बैंगलोर के स्कोर से 18 पीछे रह गयी, क्रुणाल ने 42 सबसे ज्यादा रन बनाए।