Rohit Sharma, Kohli and Dhawan is king of sixes
Pic Credit- News18
रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन तीनों टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से हैं। इनके नाम वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
Pic Credit- Times Now
आपको बता दे कि दरअसल तीनो रोहित, विराट कोहली और शिखर धवन टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं। इनमे से रोहित और शिखर अभी भी कप्तान हैं।
Pic Credit- Times Now
आज हम आपको बताएंगे कि रोहित, विराट कोहली और शिखर धवन में से किसने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़े हैं।
Pic Credit- Sachhikhabars
साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक कुल 233 वनडे मैचों में 48.58 की औसत से 9376 रन बनाए हैं।
Pic Credit- Sachhikhabars
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 250 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 856 चौके जड़े हैं।
Pic Credit- News18
रोहित के एक साल बाद 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने अब तक कुल 262 वनडे मैचों में 57.68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं।
Pic Credit- News18
इंटरनेशनल वनडे मैचों में विराट कोहली ने अब तक कुल 125 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1159 चौके मारे हैं।
Pic Credit- News18
साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शिखर धवन ने अब तक कुल 162 वनडे मैचों में 45.26 की औसत से 6744 रन बनाए हैं।
Pic Credit- News18
इंटरनेशनल वनडे मैचों में शिखर धवन ने अब तक कुल 78 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 837 चौके जड़े हैं।
Pic Credit- Aaj Tak
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.