Rohit Sharma And Virat Kohli fours
Pic Credit- T20 World Cup
Pic Credit- NDTV Sports
रोहित और विराट दोनों ही क्रिकेटर्स बाउंड्री के जरिए रन बटोरने में माहिर है।आज हम आपको दोनों के इंटरनेशनल करियर के कुल चौकों के बारे में बता रहे हैं।
Pic Credit- NDTV Sports
Pic Credit- Oneindia Hindi
विराट के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 262 मैचों की 253 पारियों में कुल 1159 चौके लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक कुल 12344 रन बनाए हैं।
Pic Credit- Jagran
टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 115 मैच की 107 पारियों में कुल 356 चौके जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक कुल 4008 रन बनाए हैं।
Pic Credit- Zee News
रोहित शर्मा की बात करे तो उन्होंने 45 टेस्ट मैच की 77 पारियों में कुल 335 चौके लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक कुल 3137 रन बनाए हैं।
Pic Credit- NDTV Sports
कप्तान रोहित ने 233 वनडे मैच की 226 पारियों में कुल 855 चौके लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक कुल 9376 रन बनाए हैं।
Pic Credit- NDTV Sports
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित 148 मैच की 140 पारियों में कुल 348 चौके जड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक कुल 3853 रन बनाए हैं।
Pic Credit- NDTV Sports
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.