Hardik, Rohit Sharma and Virat Kohli
Pic Credit- News18
Pic Credit- News18
विराट, हार्दिक और रोहित के अंदर बड़े-बड़े शॉट मारने की क्षमता है। लेकिन तीनों में विस्फोटक बल्लेबाजी हार्दिक और रोहित करते हैं।
Pic Credit- Patrika
विराट, हार्दिक और रोहित में यह क्षमता है कि वह बड़े मैच जीता सकते हैं। आज हम आपको तीनों के द्वारा टी20 में लगाई गई बाउंड्री के बारे में बताने जा रहे हैं।
Pic Credit- Dainik Bhaskar
बात विराट की करें तो उन्होंने 12 जून 2010 को T20 में डेब्यू किया था। और अब तक 115 T20 मैचों की 107 पारियों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं।
Pic Credit- MagicBricks
विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक कुल 117 छक्के लगाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 356 चौके निकले हैं।
Pic Credit- MagicBricks
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने T20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 62 छक्के और 81 चौके लगाए हैं। पांड्या ने इस दौरान 62 विकेट भी लिए हैं।
Pic Credit- Hari Bhoomi
19 सितंबर 2007 को T20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक कुल 148 T20 इंटरनेशनल मैचों में 31.32 की औसत से 3853 रन बनाए हैं।
Pic Credit- NDTV.in
Pic Credit- NDTV.in
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.