Rohit Sharma and David Warner
PIC Credit- Cricket Australia
टीम इंडिया को दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।
PIC Credit- Circle of Cricket
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी खेलते दिखाई देंगे। हम आज रोहित और वॉर्नर के टेस्ट शतकों की बात करते हैं।
PIC Credit- News18
पहले बात रोहित की करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 45 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमे उन्होंने कुल 3137 रन बनाए हैं।
PIC Credit- ICC Cricket
रोहित ने टेस्ट मैचों में अब तक 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। वह टेस्ट में एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।
PIC Credit- Times of India
रोहित ने टेस्ट में अब तक 335 चौके और 64 छक्के जड़ चुके हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन है।
PIC Credit- News18
बात ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज वॉर्नर की करें तो वह अपनी टीम के लिए 101 टेस्ट मैच खेल चुके जिसमे उन्होंने कुल 8132 रन बनाए हैं।
PIC Credit- Cricket Australia
वॉर्नर ने टेस्ट मैचों में अब तक 25 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं। वह टेस्ट में एक तिहरा शतक भी लगा चुके हैं।
PIC Credit- The Guardian
वॉर्नर अब तक खेले गए 101 टेस्ट मैचों में कुल 957 चौके और 64 छक्के लगा चुके हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन है।
PIC Credit- The Guardian
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.