Virat Kohli and Rohit Sharma

कौन है पूर्व कप्तान Virat Kohli और कप्तान रोहित शर्मा में सिक्सर किंग?

Pic Credit : RCB

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों ही अपनी बल्लेबाजी के कारण काफी मशहूर हैं।

PIC Credit- MensXP

आज हम आपको रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा अब तक टेस्ट, वनडे, टी-20 इंटरनेशनल मैचों ले लगाए गए छक्कों के बारे में बताने जा रहे है।

PIC Credit- MensXP

बात रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने अब तक कुल 45 टेस्ट, 238 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Pic Credit : BCCI

रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट में 64 छक्के वनडे में 231 पारियों में 263 और टी20 में 182 छक्के जड़े हैं।

Pic Credit : BCCI

बात विराट कोहली की करें तो उन्होंने अब तक कुल 104 टेस्ट, 268 वनडे, 115 टी-20 इंटरेनशनल मैच खेले हैं।

PIC Credit- BCCI

विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की 177 पारियों में 24 छक्के वनडे में 137 छक्के तो टी-20 इंटरनेशनल में कुल 117 छक्के जड़े हैं।

Pic Credit : BCCI

आईपीएल की बात करें तो रोहित शर्मा ने अब तक कुल 240 छक्के जड़े हैं। वह विराट कोहली ने कुल 218 छक्के जड़े हैं।

PIC Credit- News18

रोहित और विराट के कुल छक्कों की बात करें तो रोहित ने 749 छक्के तो विराट कोहली ने कुल 496 छक्के जड़े हैं।

PIC Credit- NDTV Sports

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.